Jamshedpur News : हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम एवं आर.सी.एच पोर्टल आधारित अनमोल का प्रशिक्षण संपन्न

JAMSHEDPUR

झारखंड के पूर्वी सिहभूम जिला के बहरागोड़ा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – बहरागोड़ा में हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (HISM) एवं आर.सी.एच पोर्टल आधारित अनमोल (ANMOL) का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में संपन्न हुआ । मौके पर प्रशिक्षक के रूप में जिला के डीडीएम दिलीप कुमार ने उपस्थित सभी एएनएम तथा बी0टी0टी को ऑनलाइन एंट्री का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य सेवा में किए गए सभी कार्यों का प्रतिवेदन ऑनलाइन होंगें। उन्होेने अपील की है कि आने वाले 27 फरवरी को पल्स पोलिय अभियान के पहले ही दिन ही लक्ष्य को प्राप्त कर ले। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओ.पी. चौधरी, बीपीएम दुर्गा उरांव, बीएएम श्याम प्रसाद महापात्रा, शुभेंदु बोस आदि उपस्थित थे।