Madhubani News:जिले में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हमारी प्राथमिकता में : जिलाधिकारी

241

Madhubani।

मधुबनी के जिला पदाधिकारी  अमित कुमार ने आगामी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के मद्देनजर नगर भवन, मधुबनी का निरीक्षण किया गया।

बताते चलें कि दिनांक 14 से 16 मार्च 2022 के दौरान जिले में राज्य स्तरीय बैडमिंटन बालक अंडर 14, 17 एवं 19 के टूर्नामेंट का आयोजन वॉटसन उच्च विद्यालय स्थित खेल भवन एवं नगर भवन स्थित बैंडमिंटिन कोर्ट में आयोजित किया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

जिलाधिकारी द्वारा नगर भवन में पूर्व से निर्मित बैडमिंटन कोर्ट की स्थिति को देखते हुए इसे अविलंब मरम्मत करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर भवन, मधुबनी के सम्पूर्ण काया कल्प के लिए विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा जा चुका है। जिसकी राशि शीघ्र ही जिले को प्राप्त हो जाएगी। चूंकि राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए आसन्न राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को देखते हुए इसे तत्काल मरम्मत कर दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने नगर भवन में पर्याप्त रौशनी के लिए बिजली की अच्छी व्यवस्था करने और साफ सफाई के बेहतर इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए राज्य भर से आने वाले लगभग पांच सौ खिलाड़ियों के अतिरिक्त खेल पदाधिकारियों एवं तकनीकी स्टाफ के लिए आवासन की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि समूचे राज्य से खिलाड़ियों का मधुबनी जिले में आगमन हो रहा है। वे अपने साथ जिले की सुखद यादें ले कर वापस जाएं, यह सुनिश्चित करना जिला प्रशासन, मधुबनी की प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों को ठहरने एवं भोजन हेतु उत्तम सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को विभिन्न कोषांगों जैसे स्वागत कोषांग, आवासन कोषांग, कार्यक्रम आयोजन कोषांग आदि के माध्यम समय समय पर आयोजित होने वाली गतिविधियों की सटीक जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आवासन एवं टूर्नामेंट आयोजन स्थल पर समुचित पेयजल, रौशनी एवं शौचालय के इंतजाम के साथ साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और विधि व्यवस्था संचालन हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पारदर्शी खेलों के आयोजन से राज्य और देश को बेहतर खिलाड़ी मिल सकेंगे। अतः रिजल्ट की जानकारी को वेबसाइट के माध्यम से भी जारी किया जाए।

उन्होंने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु अलग अलग कोषांगो में बेहतर समन्वय पर बल दिया और एक सफल आयोजन के लिए तत्परता से सभी दायित्वों के निर्वाहन के निर्देश दिए।

मौके पर श्री अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी, श्री आलोक कुमार, जिला सूचना पदाधिकारी, मधुबनी सहित आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More