Jamshedpur News :श्रीराम मंदिर स्थापना के द्वितीय वर्षगांठ पर सूर्य मंदिर कमेटी ने निकाली भव्य शोभायात्रा, शोभा यात्रा में भक्तों का दिखा उत्साह, शामिल हुई 11 हजार महिलाएँ

■ पूर्व सीएम रघुवर दास ने मंदिर कमेटी और शहरवासियों का जताया आभार, कहा शहर के आस्थावान भक्तों के अटूट विश्वास का प्रतीक है सूर्य मंदिर धाम।

118

सोमवार, जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सूर्यमंदिर परिसर में बने श्रीराम मंदिर के द्वितीय वर्षगांठ पर सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। झांकी, बैंड-बाजा, गाजे-बाजे व ध्वजों के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह कमिटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्यरूप से शामिल हुए। शोभा यात्रा में रघुवर दास ने रथ पर विराजमान श्री रामायण जी के पीछे पदयात्रा कर भक्तों का उत्साह बढ़ाया। करीब 11 हजार महिलाओं ने शोभा यात्रा में भाग लिया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों ने शिविर लगाकर सेवा प्रदान की तो वहीं, शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।। पूरे रास्ते में आतिशबाजी, भक्तिमय संगीत और जय श्री राम के ओजस्वी नारों से पूरा क्षेत्र भगवामय हो गया। इससे पहले, भालूबासा स्थित शीतला माता मंदिर से संकल्प के पश्चात शोभा यात्रा भालूबासा चौक, तारापोर स्कूल, एग्रिको गोलचक्कर, सिदगोड़ा बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए सूर्यमंदिर परिसर पहुँची। सूर्य मंदिर पहुंचने पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने माथे पर श्रीरामायण को लेकर श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात, हनुमान जी की महाआरती की गई और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। शोभा यात्रा के दौरान काफी आकर्षक नजारा रहा और क्षेत्र पुष्पों की खुशबू से महक उठे। शोभायात्रा में भक्तगण भगवान जयश्री राम के नारे लगाते चल रहे थे।

रघुवर दास ने शहरवासी का जताया आभार: पूर्व सीएम सह सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने भव्य एवं सफल शोभायात्रा के लिए शहरवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी, भाजपा, युवा मोर्चा और महिला कार्यकर्ताओं के समर्पण और भक्तिभाव से शोभा यात्रा सम्पन्न हुई। अच्छे और निर्मल मन से किया गया कार्य हमेशा अनुकरणीय बन जाता है। श्री दास ने राम काज में सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सूर्य मंदिर लोगों की भागीदारी और सहयोग से स्थापित हुआ है और आज आस्था का केंद्र बिंदु बन गया है। उन्होंने गुरुवार से प्रारंभ होने वाले संगीतमय श्रीराम कथा में सम्मिलित होने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम जी ने अपने जीवन में मर्यादा की सीख दी। भगवान श्रीराम ने दीन-दुखियों, वनवासियों के कष्ट दूर करते हुए उन्हें संगठित करने का कार्य किया एव उस संगठित शक्ति के द्वारा समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया। उसी प्रकार आज भी समाज में व्याप्त बुराइयों को अच्छे लोगों को संगठित करके दूर किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार के लिए निकले रघुवर दास: उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए। शोभायात्रा में शामिल होने के बाद बुधवार शाम वे उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान कर गए।

शोभायात्रा में सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह, गुँजन यादव, संजय सिंह, मांन्तु बनर्जी, विनय शर्मा, अखिलेश चौधरी, राजेश यादव, शशिकांत सिंह, दीपक विश्वास, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, देवेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह राजा, कुलवंत सिंह बंटी, खेमलाल चौधरी, संतोष ठाकुर, सुशांत पांडा, राकेश सिंह, कुमार अभिषेक, प्रेम झा, सतवीर सिंह सोमू, ज्योति अधिकारी, रूबी झा, बिनोद सिंह, अमित अग्रवाल, नारायण पोद्दार, बोलटु सरकार, सुरेश शर्मा, अजय सिंह, दीपक झा, ध्रुव मिश्रा, हेमंत सिंह, बबलू गोप, राजेश सिंह, निर्मल गोप, ह्नन्नी परिहार समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More