जामताड़ा।
मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशबेदिया धोबी टोला में 24 वर्षीय युवक विनन्दन रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना सोमवार देर शाम की है। हालांकि मृतक की बहन रूबी देवी ने आरोप लगाया है कि जब घटना घटी उस समय युवक अपने दोस्तों के साथ धोबी पाड़ा के मैदान में था। तभी उसे दो गोली मारी गई। एक गोली उसे छूकर निकल गया लेकिन दूसरी गोली उसे लग गई जिससे मौके पर हीं उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर युवक का बाइक पड़ा हुआ था। युवक कुछ दिन पूर्व कोलकाता से अपने गांव लौटा था। वह वहां कॉल सेंटर में काम करता था। हालांकि युवक की मां ने अपने पड़ोस के कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई है। सर्किल इंस्पेक्टर सुनील चौधरी ने बताया कि मिहिजाम थाना में घटना को लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Comments are closed.