जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर की समाजिक संस्था युवा के शुभम पांडे ने यूजीसी नेट द्वारा आयोजित जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में 99.48 प्रतिशत अंक लाकर क्वालीफाई किया है मखदुमपुर निवासी शुभम पांडे वर्तमान में टाटा स्टील ट्यूब डिविजन में कार्यरत हैं नौकरी करते हुए दूरस्थ शिक्षा के जरिए इग्नू से पोलिटिकल साइंस में एम ए करने के बाद राजनीति शास्त्र में यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी रैंकिंग में जमशेदपुर में शुभम पांडे का स्थान पहला है शुभम पांडे का जुड़ाव बचपन से युवा पुस्तकालय से रहा है मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के छात्र शुभम पांडे ने स्नातक की पढ़ाई एलबीएसएम कॉलेज से की है युवा के संस्थापक अरविंद तिवारी ने शुभम पांडे की सफलता पर उन्हें बधाई दी है और उससे युवा पुस्तकालय का गौरव बताया।
Comments are closed.