Jamshedpur News : पीरिएड्स को लेकर जागरूक करेगी Comic

281

 

पूर्वी सिंहभूम/बहरागोड़ा

क्या हम पीरिएड्स के दौरान अचार खा सकते हैं?क्या हम फलां काम कर सकते हैं?ऐसे कई सवाल बच्चियों-महिलाओं के दिमाग में अक्सर घूमते रहते हैं लेकिन आज भी पीरिएड्स पर बात करने से महिलाएं कतराती हैं और पुरूष भी सहज नहीं रहते। साथ ही पीरिएड्स को लेकर क ई भ्रांतियां भी हैं। इसी को ध्यान में रखकर मेंस्ट्रोपीडिया के साथ हाथ मिलाकर नाम्या फाऊंडेशन ने #जोहार पीरिएड्स कार्यक्रम को जिले में launch किया है।कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती देहात क्षेत्रों, शहरों और हर इलाके की बच्चियों के बीच पीरिएड्स को समर्पित comic बुक्स बांटा जा रहा है।

पूर्वी सिंहभूम जिला(जमशेदपुर) के बहरागोड़ा के टीपीएसडीएवी स्कूल में कक्षा नौवीं से बारहवीं के बीच की छात्राओं के बीच #जोहार पीरिएड्स कार्यक्रम के तहत पीरिएड्स की जानकारी देने वाले comic बुक्स वितरित किए गए।इस मौके पर Dr श्रद्धा सुमन ने बच्चियों को पीरिएड्स के संबंध में जागरूक किया और एक खुला सेशन आयोजित किया जिसमें जहां बच्चियों ने comic बुक पढ़कर खुलकर सवाल पूछे। Dr श्रद्धा सुमन से एक बच्ची ने पूछा कि क्या वह पीरिएड्स के दौरान अचार खा सकती है?इस पर Dr श्रद्धा सुमन ने बताया कि एक मिथ है कि पीरिएड्स के दौरान अचार या फलां चीज़ें नहीं खानी चाहिए जबकि इनका कोई मेडिकल आधार नहीं है।सच यह है कि पीरिएड्स हो या सामान्य दिन हाईजीन या शरीर के अनुरुप खाना चाहिए।

Dr श्रद्धा सुमन ने बताया कि पीरिएड्स को लेकर बातें नहीं करने और शर्म-संकोच की वजह से इसकी हाईजीन और अन्य समस्याओं को लेकर बच्चियां या महिलाएं जागरूक नहीं हो पाईं हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में संवाद स्थापित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की निहायत ज़रूरत है।.#जोहार पीरिएड्स का उद्देश्य comic बुक्स के जरिए बच्चियों को जागरूक करना है।

नाम्या के बारे में
—————

पूव विधायक कुणाल षाड़ंगी ने नाम्या की स्थापना की थी। नाम्या जनसेवा में जुड़ी एक संस्था है जिसने मेंस्ट्रोपीडिया के साथ मिलकर झारखंड में #जोहार पीरिएड्स कार्यक्रम को जनवरी में launch किया है।इस कार्यक्रम के जरिए comic बुक्स के माध्यम से पीरिएड्स को लेकरस्कूली बच्चियों , महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है। जमशेदपुर शहर में भी योजना को पहले ही launch किया जा चुका है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More