JAMTARA TODAY NEWS : कांग्रेस में शामिल होने की बात का पोस्ता के ग्रामीणों ने किया खंडन भाजपा के प्रति जताई आस्था

0 188
AD POST

जामताड़ा।
नारायणपुर प्रखंड के पोस्ता के ग्रामीणों द्वारा रविवार को भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने विधायक इरफान अंसारी द्वारा धोती साड़ी बांट कर पोस्ता के ग्रामीणों को कांग्रेस में शामिल होने की समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार का खंडन किया। मंडल ने कहा कि पोस्ता के लोगों ने कहा हम सभी ग्रामीण भारतीय जनता पार्टी में आस्था रखते हैं। पोस्ता के ग्रामीणों ने बयान जारी कर कांग्रेस में शामिल होने की बात का खंडन किया।

AD POST

मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी जब से हज कमेटी का चेयरमैन बना है तब से विधायक की विधायकी छोड़ मौलाना बन गए हैं। केवल तुष्टीकरण कर रहे हैं। जामताड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लोगों के आस्थाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सभी घटनाओं में विधायक इरफान अंसारी का संरक्षण शरारती तत्वों को है। मंडल ने कहा विधायक द्वारा धोती साड़ी के नाम से जनता को बरगलाया जा रहा है और ग्रामीणों को कांग्रेस में शामिल होने का झूठा प्रचार समाचार पत्रों में सुर्खियां बटोरने के लिए किया जाता है। कहा कि आज पोस्ता के ग्रामीणों ने विधायक के सारे वॉल पुट्टी को खोल कर रख दिया है। मंडल के अनुसार विधायक इरफान अंसारी का कहना है कि हम बिरादरी के वोट से चुनाव जीते हैं। तो इस तरह का जनता के बीच जाकर जनता को बरगलाने की आवश्यकता ही क्या है। मौके पर काजल पोद्दार, संजय ओझा कुबेर सिंह, संजय मंडल, श्यामसुंदर राय, सरयू पंडित मनजीत दां नरेश रक्षित, आनंद मंडल, बलदेव मंडल, मनोज रक्षित, नरेश दास, संजय दे सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष की उपस्थिति देखी गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:51