जामताड़ा।
करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर माधोपुर गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। तीनों बच्चा जिंदगी का जंग लड़ रहा है। इसके पीछे वजह क्या है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। डॉक्टर भी इस बात को लेकर हैरान में है। तीनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल से पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर माधोपुर गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चे खेलने के क्रम में अचानक बेहोश हो गए। बच्चे ने क्या खाया इस बात के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है, और बेहोश होने से पूर्व तीनों बच्चे असामान्य हरकत करने लगे थे। आनन-फानन में परिजन उसे उठाकर सदर अस्पताल जामताड़ा लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया। हर संभव इलाज किए जाने के बाद भी बच्चों की हालत में कोई सुधार नहीं आया तो डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया है। रेफर किए जाने के बाद तीनों बच्चों को धनबाद ले जाया गया है। ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है, हर संभव इलाज के बाद भी उनमें कोई सुधार नहीं देखा गया है। इसी वजह से धनबाद रेफर किया गया है। वहीं परिजन भी यह बताने में असमर्थता जता रहे हैं कि तीनों बच्चों ने आखिर क्या खाया था
Comments are closed.