Jharkhand Sports News : जमशेदपुर में फुटबॉल के जरिए लड़कियों ने सीखा नेतृत्व
पोटका के चांपी में युवा का तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कैंप आयोजित
जमशेदपुर ।
झारखंड के पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका के चांपी स्टेडियम में सामाजिक संस्था युवा की ओर से तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें पुटका के विभिन्न गांवों से लगभग 40 लड़कियों ने भाग लिया । लड़कियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण साॅकर फाउंडेशन दिल्ली से आए प्रशिक्षक शक्ति एवं अंजली ने दिया । कैंप में लड़कियों को विभिन्न गतिविधियों के जरिए नेतृत्व एवं टीम भावना की सीख दी गई । मालूम हो कि सामाजिक संस्था यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन युवा ने यह प्रशिक्षण अपने कार्यक्रम इट्स माय बॉडी के तहत आयोजित किया । क्रिया के सहयोग से पोटका में लड़कियों में नेतृत्व व्यक्तित्व विकास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है
आज तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कैम्प का तीसरा और आखिरी दिन था। स्पोर्ट्स कैम्प के तीसरे दिन खिलाड़ियों के बीच मैच रखा गया, जिसे लेकर किशोरियां काफी उत्साहित थी। मैच के लिए खिलाड़ियों को चार ग्रुप में बांट कर कैप्टन और वाईस कप्तान खिलाड़ियों द्वारा चुना गया। मैच खेलने के पहले वार्म उप करवाया गया ताकि उनमें ऊर्जा आये । पिछले दो दिनों जो भी सीखा उसे करके बताने के लिए कहा गया। जैसे – फुटबॉल को ड्राप करके छूकर अपनी दाईं और बायीं ओर कैच करना, गोल घूमकर बॉल को हवा में उछालते हुए पकड़ना, हाथ को ऊपर करके चलते हुए बॉल को हवा में घुमाना, टाइगर कैच, जीरो बनाना, पैरों के अगल-बगल बॉल को घुमाते हुए चलना, हवाई जहाज बनाना- एक पैर और हाथ हवा में रख कर दूसरे पैर के चारों ओर बॉल को घुमाना, सोल tap, बॉल को किक मारते हुए आगे जाना और पीछे आना, tiktak आदि। इसके बाद पांच ग्रुप बनाया गया – ग्रीन,पर्पल,ग्रे,ब्लू और मिक्स । इन सभी ग्रुप के बीच फुटबॉल को tap करते हुए जाने का प्रतिस्पर्धा कराया गया। सबसे पहले कौन करता है? फुटबॉल को सर, कमर,घुटना,बम्प और जम्प करके रोकना। इसके उपरांत कप्तान और वाईस कप्तान ने अपने-अपने ग्रुप के साथ एक लाइन बनाकर एक गेम खेला गया – सुरंग के अंदर से बॉल को पास करना। जिसमें कि फुटबॉल को नीचे से पास करके पीछे तक पहुंचाना और एक बार को नीचे की तरफ से और एक बार ऊपर की तरफ से पास करना। इसके बाद आग,पानी और हवा का गेम खेला गया, हवा – बॉल को नीचे की तरफ की ले जाना, पानी- बॉल को ऊपर की तरफ ले जाना और आग – बॉल को आगे से बचाते हुए दौड़ना। फाइनल मैच के पहले सेमी-फाइनल मैच खेला गया, जिसमें कि ब्लू और पर्पल टीम ने बराबर 2-2 स्कोर किया और ग्रे एम ग्रीन टीम ने 5-5 नंबर स्कोर किया। फाइनल मैच ग्रीन और ग्रे टीम के बीच में हुआ। जिसमें ग्रे टीम ने 3 नम्बर और ग्रीन टीम ने 0 स्कोर किया। ग्रीन टीम ने 3 नम्बर से जीत हासिल की। पोड़ाडीहा पंचायत के चांपी गांव की पंचायत समिति की अध्यक्ष दुखनि माई सरदार ने कहा कि किशोरियों को खेल के अलाव पढ़ाई में भी ध्यान देना हैं और पोटका प्रखंड का जैसे नाम रौशन कर रहे है वैसे राज्य स्तरीय पर खेल कर नाम करें ।कॉच शक्ति ने कहा कि खेलने से आप लोग स्वस्थ रहेंगे और हर एक खिलाड़ी की यह जिम्मेदारी है कि हम स्वस्थ रहें । जिस तरह पोटका प्रखंड के नाम रौशन कर रही है वैसे ही राज्य स्तरीय पर खेल कर नाम रौशन करें। खेलने से आपलोग स्वस्थ भी रहेंगें। फुटबॉल कोच शक्ति ने कहा कि हर एक खिलाड़ी के पीछे जिला और देश छिपा हुआ है। हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम स्वस्थ रहे । वहां उपस्थित सभी लोगों के साथ गेम खेला गया – 1. बोलो-बोलो कितने? आप बोलो जितने। जितने नम्बर बोलेंगे उस संख्या की टीम बनाना। और जो भी हारेंगे उनको 5 सेकंड का डांस करना होगा। 2. बॉल से बराबर दूरी पर दोनों पार्टनर खड़े होंगे और जो पहले बॉल को उठाएगा वो विजेता। 3. हाथों को रोल करते हुए आगे जाना और हाथो को पीछे की तरफ रोल करते हुए पीछे आना। कोच ने पूछा कि आपने 3 दिवसीय कैम्प से क्या सीखा ? किशोरियों ने कहा कि बहुत कुछ सीखे, आगे भी सीखेंगे और खेलते रहेंगे। सभी को 3 ताली के द्वारा धन्यवाद देने के लिए कहा गया – अपने लिए, अभिभावक के लिए, फुटबॉल कोच के लिए, संस्था के लिए, जो इस कैम्प का हिस्सा है लेकिन दिख नही रहे उनके लिए और पूरे फुटबॉल कैम्प के लिए। इस तरह 3 दिवसीय कैम्प का समापन हुआ।
Comments are closed.