Bihar news:Darbhanga में जमीनी विवाद में दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार
दरभंगा के प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार ने की पुष्टि, पूछताछ जारी ,
दरभंगा
बीतेदस फरवरी को बिहार केदरभंगा में जमीनी विवाद के कारण जिंदा जलाकर मार देने की घटना का नामजद मुख्य आरोपी शिव कुमार झा आखिरकार आज घटना के आठवें दिन गिराफ्तार कर लिया गया है । शिव कुमार झा को दरभंगा पुलिस ने मधुबनी जिले के साहरघाट से गिराफ्तार किया वही इसी घटना से जुड़े एक और अतिरिक्त अभियुक्त तिरुपति को भी दरभंगा के मदारपुर मुहल्ले से गिराफ्तार किया गया है ।
दरभंगा के प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पूरी घटना के बाद से लगातार दरभंगा पुलिस अलग अलग तरीके से अपराधियो तक पहुचने का लगातार प्रयासरत थी घटना के नामजद मुख्य आरोपी की गिराफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी आज उसकी गिराफ्तारी हुई है पुलिस अब पूरे घटना पर पूछ ताछ के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया करेगी इसके अलावा उन्होंने बताया कि cctv फुटेज के आधार पर भी कई लोगो की पहचान की गई है उन सब की गिराफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार प्रयासरत है ।
Comments are closed.