जामताड़ा।
उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय उत्पाद परामर्श दात्री समिति की बैठक की गई। जिसमें उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जामताड़ा जिला अंतर्गत कुल स्वीकृत खुदरा उत्पाद दुकानों की संख्या 41 है। जिसमें वर्तमान में 28 दुकानें संचालित की जा रही है। वहीं बैठक में अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए खुदरा उत्पाद दुकान के संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोई भी शराब दुकान विद्यालय, अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों के समीप संचालित नहीं होगी। यदि ऐसे स्थानों पर दुकानें संचालित हैं तो इन्हें अविलंब हटाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अवैध शराब की बिक्री को रोकने हेतु समय समय पर टीम गठित कर छापेमारी करने का भी निर्देश दिया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक जगदीश प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक कमल नयन सिन्हा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.