
जमशेदपुर। एक बार फिर चोरो का आतंक शहर में हो गया है।आज फिर चोरो ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कई जगहो पर चोरी की घटनाओ का अंजाम दिया है।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र बीती रात चोरो ने सीतारामडेरा दुर्गा शिव मंदिर प्रांगण में शनि मंदिर का दान पेटी तोड़ कर चोरी ,BOI के ATM के AC तार का चोरी, सुबोध स्टोर के फ्रिज का वाईरिंग कटिंग,मंदिर के समाने लगे राव बाबू के आटो में चोरी को भी नुकसान पहुंचयाली गया है। इस सबंध में भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष बबुआ सिंह ने बताया कि बीती रात सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कई जगह अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया इस मामले को लेकर सीतारामडेरा थाना पुलिस को जानकारी दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर पूरे मामले का उद्भेदन नहीं होता है तो भाजपा के सीतारामडेरा मंडल के द्वारा रविवार को सीतारामडेरा थाना का घेराव किया जाएगा ।