Indain Railway Irctc: बिहार में तीन पैसेंजर ट्रेन फिर से शुरू,देखे समय -सारणी
रामपुरहाट-गया एवं गया-जमालपुर के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन और दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते समस्तीपुर और रक्सौल के मध्य डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल

रेल समाचार।
बिहार में तीन पैसेंजर ट्रेन सेवा फिर से शुरू होने जा रही है। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) बिहार के गया से दो पैसेंजर और समस्तीपुर से एक डेमू पैसेंजर चलाने का निर्णय लिया है।इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के द्वारा जारी अधिसुचना के मुताबिक रामपुरहाट-गया एवं गया-जमालपुर के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा हैं। रामपुरहाट-गया पैसेजर 15 फऱवरी और गया-जमालपुर के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 फऱवरी से होगा ।
समस्तीपुर- रक्सौल डेमू पैसेंजर

वही यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 17.02.2022 से दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते समस्तीपुर और रक्सौल के मध्य डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है ।गाड़ी संख्या 05525) समस्तीपुर -रक्सौल डेमू पैसेंजर समस्तीपुर से प्रतिदीन सुबह चार बजे.सुबह 9.40 मिनट में रक्सौल पहुंचेगी।वही गाड़ी संख्या (05526) रक्सौल -समस्तीपुर डेमू पैंसेजर रक्सौल से प्रतिदीन शाम के 6.10 में प्रस्थान करेगी। और रात के 11.50 मिनट में समस्तीपुर पहुंचेगी।इस दौरान दोनो से इस ट्रेन का ठहराव दरभंगा , सीतामंढी के अलावे सभी छोटे बड़े स्टेशनों में होगा।
-05526)