Singhbhum Chamber of Commerce & Industry :बिष्टुपुर लुटकांड के विरोध में व्यापारियों की चैंबर भवन में शाम पांच बजे बैठक

297

जमशेदपुर।

सोमवार को झारखंड के जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित केनरा बैंक में छगनलाल दयालजी एंड संस ज्वेलर्स का कैश जमा कराने पहुंचे कर्मचारी से हथियार के बल पर अपराधियों ने 32 लाख लूट के मामले को लेकर सिहभूम चैंबर ओफ कॉमर्स के लोग काफी गंभीर है। इस घटना को लेकर सोमवार की शाम चैंबर भवन में एक बैठक बुलाई गई हैं। जिसमें शहर के अन्य व्यावासायिक संगठन के लोग भी आऐगें।

इस सबंध में सिहभूम चैंबर ओफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनन्द मुनका ने बताया कि आज की घटना का काफी निदंनीय हैं। इससे पता चलता है कि जमशेदपुर का कानून व्यवस्था खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पहले भी मामले सामने आए हैं। पुलिस को सफलता भी लगी है। लेकिन पैसा बरामद नही हो पाया हैं। उऩ्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा है कि इस घटना को लेकर उन्होंने जिला पुलिस से जल्द उदभेदन करने की मांग की हैं। और जल्द से जल्द लूट के सारे पैसे और अपराधी की गिरफ्तारी हो। उन्होने कहा है कि इस मामले को लेकर जमशेदपुर के चैबर भवन शाम को एक बैठक बुलाया गया हैं.। उस बैठक शहर के अन्य व्यासायिक संगठनों के साथ बैठक का निर्णय लिया गया है। उस बैठक के बाद अगली रणनिती बनाई जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More