जमशेदपुर–भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई मंडल के तत्वावधान में मंडल उपाध्यक्ष गणेश रविदास की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी उपस्थित थे।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनिल मोदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।उन्होंने देश को एकात्म मानववाद की विचारधारा दी ।वे विलक्षण संगठनकर्ता थे।वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के पक्षधर थे।पंडित जी राजनीति को समाज सेवा का एक माध्यम मानते थे।उनके विचार आज भी प्रासंगिक है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों के अनुसरण का संकल्प लें।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यर्पण किया गया।कार्यक्रम में स्वागत भाषण गणेश रविदास एवं संचालन सुनील शर्मा ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक निषाद,चंद्रशेखर दास,अरविंदर कौर,गुरजिंदर सिंह पिंटू,शिव कुमार शर्मा,ओम प्रकाश पाठक,विमल अग्रवाल,सोनू तिलावत,नितिन झा,सनी सिंह भमरा,रविंदर सिंह भाटिया,राजा सिंह,जगदीश रजक,सुनील साहू,विकाश सिंह,अनूप खान,जगदीश रविदास,एवं अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.