रेल समाचार। पूर्व तट रेलवे(east coast railwey) ने अपने अधीन चलने वाले 28 ट्रेनो मे अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।इसको लेकर रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है।East Coast Railwey ने यह आदेश इन ट्रेनो में बढ रहे यात्रियो की संख्या को बढते हुए देखते हुए लिए गए। East Coast Railwey के द्वारा अधिसूचना के मुताबिक 12875 पुरी -आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 11 फरवरी और 13 फरवरी एक स्लीपर क्लास के एक कोच लगाए जाएगे।जबकि 12876 आनंद विहार-पूरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 13 फरवरी और 15 फरवरी को एक स्लीपर कोच लगाए गए है।वही 12815 पुरी -आनंद विहार एक्सप्रेस मे 12 फरवरी और 14 फरवरी को एक स्लीपर पूरी से और 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस मे 14 फरवरी और 16 फरवरी को आनंद विहार से एक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। वही 12819 भूवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस मे 13 फरवरी को भूवनेश्वर से और 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में 15 फरवरी से आनंद विहार से एक कोच लगाए जाएगे।इसके अलावे अन्य ट्रेनो मे लगेगे अतिरिक्त कोच लगेगे।
Comments are closed.