Jamshedpur Today News:शनिवार को साकची शिव मंदिर में सजेगा बाबा श्याम का दरबार

169

जमशेदपुर। श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 33वॉं श्री श्री श्याम महोत्सव शनिवार 12 फरवरी को मनाया जायेगा। इसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। आयोजन को सफल बनाने हेतु गुरूवार की शाम को साकची शिव मंदिर परिसर में संस्था के अध्यक्ष बबलू अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए मोहित शाह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल 2021 की तरह इस साल भी विराट शोभा (निशान) यात्रा नहीं निकलेगा। शोभा यात्रा निकलेगा, लेकिन उसमें केवल शिव मंदिर एवं श्याम परिवार के सदस्य शामिल होंगे। मंदिर परिसर में ही एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बैठक में मौजूद उमेश शाह ने सभी भक्तों से कोरोना से बचाव के लिए सरकारी नियमों का पालन करते हुए लाइन में लगकर बाबा का दर्शन कर ज्योत लेने की व्यवस्था को बनाये रखने का अनुरोध किया हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण क्रमशः आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, विशाल संकीर्तन रहेगा। महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर समेत पुष्पो से सुज्जित श्याम बाबा का विशाल दरबार सजाया जायेगा। आमंत्रित भजन गायक जयपुर (राजस्थान) से आचार्य गिरिराज शरण और टाटानगर के महावीर अग्रवाल रात 9 बजे से देर रात प्रभु ईच्छा तक भजनों की अमृत वर्षा करेंगें। बैठक में प्रमुख रूप से सुभाष शाह, सुरेश अग्रवाल, गिरिधारी लाल खेमका, नरेश अग्रवाल, कमलेश चौधरी, अमर डगबाजिया, पवन खेमका, तुषार जिंदाल, अमन नरेड़ी, अमित शाह, आशीष खन्ना, नरेश सिंघानिया, अमन खेमका, विवेक अग्रवालए अजय मोदी आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More