Jamshedpur News:खुले में कचरा या गंदगी फैलाने पर कट सकता हैं चालान, 25 हजार तक देना होगा जुर्माना

217

जमशेदपुर।

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के अध्यक्षता में नगर प्रबंधक को सहायक अभियंता कनीय अभियंता के साथ बैठक किया गया।  जिसमें आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के मध्य नजर तकनीकी बिंदुओं को मध्य नजर रखते हुए सीमांकन तैयार किया गया। घर-घर कचरा उठाओ को बेहतर बनाने हेतु नगर प्रबंधक अभियंता एवं सुपरवाइजर के तीन स्तरीय निरीक्षण एवं कार्य करने की पद्धति को विस्तार रूप से जिम्मेदारी दी गई। घर-घर कचरा उठाओ हेतु जिस गली मोहल्ले में गाड़ी जाती है और उसमें कचरा ना फिर खुले में कचरा फेंकने वालों को निगरानी रखने हेतु इंफोर्समेंट टीम का गठन किया गया जिसकी फोटोग्राफी करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा ।

शहर के शौचालय को सुदृढ़ एवं सुचारु ढंग से चलाने हेतु आवश्यक मरम्मती सौंदर्य करण करने हेतु चिन्हित दीवानों को रंग रोगन पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता संदेश देने का कार्य एवं जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु संदेश सम्मिलित किया गया ।

प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने एवं इसके उपयोग करने वाले पर लगाम कसने हेतु जुर्माना वसूल करने का कार्य उड़नदस्ता दल जिसमें नगर प्रबंधक का दरोगा एवं क्षेत्रीय कर्मी के साथ जवान भी सम्मिलित होंगे।

हर को प्रदूषण मुक्त करने हेतु सड़क पर खुले में या किनारे हवन सामग्री ईट बालू गिट्टी या मलवा रखने वाले पर भारी जुर्माना एवं निर्माणधीन को बिना ढके कार्य करने वाले भवन मालिक या ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जाएगा जिसके लिए दल का गठन किया गया।

इसके साथ जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आम नागरिकों से विशेष पदाधिकारी ने अपील किया है जिनके पास अच्छी सुझाव हो वह कार्यालय में नगर प्रबंधक से संपर्क कर सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं जिसे शहर के विकास एवं स्वच्छ रखने में बेहतर प्रयास रहेगा।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More