जमशेदपुर।
सोमवार को निर्मल गेस्ट हाउस में बैठक हुई बैठक में पूर्व मंत्री सह केंद्रीय प्रधान महासचिव के द्वारा आजसू पार्टी के कर्मठ युबा नेता कंचन तिवारी को आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी के सचिव पद पर नियुक्ति कियाया गया, इनके नियुक्ति की अनुशंसा पार्टी के जिला प्रधान सचिव बुधेश्वर मुर्मू ने करते हुए बताया कि पूर्व सैनिक रहे कंचन तिवारी ने जब से पार्टी का दामन थामा है तभी से क्षेत्र में सक्रियता बढ़ गयी है और पार्टी में इनका समर्पण देख इन्हें बेहतर कार्य करने का अवसर प्रदान करना चाहिए,
बैठक में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,फणीभूषन महतो,संजय मालाकार,अप्पू तिवारी,चन्दरश्वर पांडेय,प्रकाश विष्वकर्मा, परवीन प्रसाद,मो तनवीर आलम उर्फ राजू,धनेश कर्मकार,समेत अन्य
Comments are closed.