जामताड़ा।
जामताड़ा बाजार रोड स्थित रविंद्र समिति की ओर से सरस्वती पूजा के उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय बच्चे बच्चियां बढ़ चढ़कर सांस्कृतिक प्रतिभा प्रतियोगिता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित थे। कार्यक्रम में मोहल्ले के बच्चे बच्चियों ने अपनी प्रतिभा से लोगों का मन मोह लिया। सभी प्रतियोगी बच्चों को पारितोषिक मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल के हाथों बांटी गई।
वीरेंद्र मंडल ने कहा कि रविंद्र समिति द्वारा बर्षों से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यहां पुरानी परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के आयोजक और रविंद्र समिति के सदस्यों को शुभकामना देते हुए मंडल ने कहा कि इसी तरह से स्थानीय बच्चों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलना चाहिए। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है परंतु पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए जो रविंद्र समिति द्वारा अवसर उपलब्ध कराकर सराहनीय काम किया है। कहा इस तरह के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ही समाज में नयापन आता है। जिसका दूरगामी परिणाम होता है। छोटे-छोटे खुशियों से ही जीवन बनता है। वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से उबरने में लोगों के लिए ऐसे ही छोटी छोटी खुशियां महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। मंडल ने उत्सव के लिए सभी का अभिनंदन एवं शुभकामना दिया। मौके पर भास्कर दे, तरुण गण, संतोष घोष, तमाल मित्रा, कामाख्या मिश्रा, मुन्ना सेन, रिंकू घोष, श्यामापद मिश्रा, पिंटू सेन, आशीष दे, अभिजीत पाल, पिंटू घोष, तापस घोष, स्वपन घोष, मोहन सेन सहित समिति के कार्यकर्ता एवं मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
Comments are closed.