जामताड़ा।
फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली के 17 खंभे से तार काटकर चोरी करने के तीन आरोपी को जामताड़ा जिला पुलिस ने देवघर से गिरफ्तार किया है। वहीं भारी मात्रा में चोरी की गई सामान और चोरी में उपयोग किए जाने वाले सामग्री एवं एक स्कार्पियो वाहन को जप्त किया गया है। मामले का खुलासा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के महिषाखुरा गांव के पास तीनों फेज का 11 केवी के 17 पोल का तार अज्ञात चोरों द्वारा काट लिया गया था। जिसके विरुद्ध फतेहपुर थाना में कांड संख्या 10/22 दर्ज किया गया है। अनुसंधान के क्रम में टेक्निकल सेल के सहयोग से देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र में कई स्थान पर छापेमारी की गई। जहां से मंसूर मियां, मनबोधन महतो, विकास बाउरी है को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया है। वही मामले में गुड्डू मियां और छोटू मियां फरार चल रहा है। गुड्डू मियां देवघर जिले के परसनी गांव का रहने वाला है। जबकि छोटू मियां कबाड़ी का काम करता है और पश्चिम बर्धमन के सलानपुर थाना क्षेत्र के जेमारी का रहने वाला है। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर मंसूर मियां के घर से स्कॉर्पियो बाहर नंबर जीएच15 डब्लू 3027, दो बंडल अलमुनियम का बिजली का तार, नायलॉन की रस्सी, लोहे का तार, प्लास, सलाई रिंच, वॉग ब्लॉस, पेचकस, टेंसर पत्ती, ग्लेवनाइज लोहे का हुक बरामद किया है। वहीं गुड्डू मियां के घर से एलमुनियम का एक बंडल बिजली का तार, टेंसर पत्ती, रबड़ का काला जूता तथा रस्सी बरामद किया गया है। छोटू मियां के सालनपुर स्थित कबाड़ी दुकान से 10 बंडल अलमुनियम का तार जो करीब 12 सौ मीटर है और सभी के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए फतेहपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। जिसमें एसआई आलोक कुमार, एएसआई मिथिलेश कुमार, राजू महोली एवं सशस्त्र बल शामिल थे। गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.