जमशेदपुर।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने सुभाष युवा मंच द्वाराआयोजित कन्या की रक्षा हेतु अभियान का शुभारंभ किया । स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष पारस नाथ मिश्र की इस सोच की सराहना करते हुए समाज के लिए अनुकरणीय कदम बताया । श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार भ्रूण हत्या के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है और जननी को जीने दो अभियान कन्या के सम्मान के लिए है । श्री गुप्ता ने कहा कि सुभाष युवा मंच के इस अभियान को पूरे राज्य में भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाया जाएगा । बन्ना गुप्ता ने समाज के हर वर्ग को जननी को जीने दो सेव गर्ल सेव वर्ल्ड अभियान से जुड़ने की अपील की । शिक्षविद और राज्यपर्वेक्षण बोर्ड के सदस्य श्री पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि पृथ्वी पर नारी को सम्मानपूर्वक लाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है । झारखंड में कन्याओं को इससे जोड़ा जाएगा और भ्रूण हत्या के खिलाफ इस अभियान को पूरे राज्य में चलाया जाएगा ।
जननी को जीने दो अभियान की शुरूआत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पारस नाथ मिश्रा ने कन्याओं को मिठाई खिला कर किया । इस कार्यक्रम में हया प्रवीण , अंजली कुमारी , अमनदीप कौर ,शमा प्रवीण , प्रियंका मंडल , नीलेश कुमार उपस्थित थे ।
Comments are closed.