जमशेदपुुर।
बारीडीह के सुभन्सरी रोड में जेपीएस स्कूल के नज़दीक सरस्वती पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन हुआ। न्यू सन-मून क्लब के तत्वावधान में निर्मित पूजा पंडाल का पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं को शिक्षा के साथ साथ समाजोपयोगी कार्यों से जुड़ने का परामर्श भी दिया। कहा कि कोरोना महामारी से शिक्षा जगत सर्वाधिक प्रभावित रहा, किंतु शिक्षकों ने चुनौतियों को स्वीकार्य कर अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया,उनके साथ भाजपा नेता संजीव सिंह,भूपेंद्र सिंह,राकेश सिंह,शैलेश गुप्ता मौके पर आयोजन समिति के कुमार अभिषेक,कुमार आशुतोष, निर्मल गोप , अनिकेत रॉय , सुशांत कुमार , बलजीत सिंह , राम मिश्रा , प्रेम जायसवाल, निकेत सिंह,मंडल जी, मालाकार जी सहित अन्य मौजूद रहें।
Comments are closed.