Jamshedpur News :छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ाने और विभिन्न समस्या के संदर्भ में एआईडीएसओ ने कल्याण विभाग को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर।
आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन पूर्वी सिंहभूम जिला की ओर से कल्याण विभाग को जिला सचिव सोनी सिंह गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। *जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता ने कहा कि B.Ed की तीसरी लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया अभी चल रही है,साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों में भी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है लेकिन छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल को बंद कर दिया गया है। जिससे पुनः शुरू किया जाए।*
हमारे मांगेः-
1.छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल को पुनः चालू कराया जाए।
2. बहुत सारे छात्र छात्राओं का छात्रवृत्ति फॉर्म बिना समय दिए ही रिजेक्ट कर दिया गया है, उन सभी छात्र छात्राओं को फॉर्म एडिट करने का ऑप्शन दिया जाए।
3.2020-21 की छात्रवृत्ति का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।
कल्याण विभाग की ओर से सकारात्मक पहल करने की बात की गई है।
ज्ञापन सौंपने में पूजा कुमारी,सावित्री महतो,ममता मंडल, निशा तिर्की,प्रिया डे,मोहिनी महतो सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थे।
Comments are closed.