Jamshedpur Today News:केंद्र सरकार का आम बजट गरीबों के लिए नहीं मोदी जी के मित्रों के लिए बना है : सुधीर कुमार पप्पू
जमशेदपुर । केंद्र की ओर से पेश की गई आम बजट गरीबों के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रावधान लाया गया है। इस बार के बजट में गरीबो, किसानों, बेरोजगारों के लिये कुछ नही है। सेना के बजट में भी कटौती की गई है। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा कि देश में 5 . 9 करोड़ बेरोजगारों के लिए 15 लाख रोजगार की बातें कही गई है। देश में 60 प्रतिशत श्रम शक्ति को नजरअंदाज कर दिया गया है। सिर्फ मोदी जी के मित्रों पर सरकार मेहरबान रही है। कोरोना को लेकर कोई जिक्र नहीं हैं। कोरोनकाल में बेकार हुए लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है।
Comments are closed.