जामताड़ा।
अपराधी जिसके कारण पुलिस की परेशानी अक्सर बढ़ते रहती है, वैसे अपराधियों को चिन्हित कर उन पर सीसीए ( क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस महकमा की ओर से शुरू कर दी गई है। साथ ही पुराने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर एसपी दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। एसपी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी शामिल हुए। जिस में लंबित कांडों की एक-एक कर समीक्षा की गई। यह जानने का प्रयास किया गया कि मामले का निष्पादन क्यों नहीं हो रहा है।
समीक्षा के क्रम में एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि 10 वर्ष पुराना कोई भी मामला जिला में लंबित नहीं है। वहीं 5 वर्ष से अधिक, 3 वर्ष से अधिक और 2 वर्ष से अधिक पुराना कांड क्यों लंबित है और उसका निष्पादन क्यों नहीं हो रहा है इसे लेकर एक-एक मामले की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि जामताड़ा जिला में अब तक एक साइबर अपराधी सीताराम मंडल पर सीसीए की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजी गई है। ऐसे और कितने अपराधी हैं जिन पर सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जा सकता है। वैसे अपराधियों को चिन्हित करने का भी काम समीक्षा बैठक में किया जा रहा है। जल्द ही वैसे अपराधियों की सूची तैयार कर सीसीए की कार्रवाई के लिए विभाग और सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मौके पर एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, मनोज कुमार झा, साइबर डीएसपी मंजरुल होदा, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, अशोक चौधरी, रंजीत कुमार, जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार, अजीत कुमार, अभय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित है।
Comments are closed.