जामताड़ा।
नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा नगर में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। लोगों के अपेक्षा के अनुकूल नगर के नए मोहल्लों में पीसीसी सड़क, नाली जैसे आधारभूत संरचना खड़ी की जा रही है। दूसरी ओर हर घर जल आपूर्ति के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पंचायत जामताड़ा के वार्ड संख्या 03 के राजबाड़ी मोहल्ले में नगर अध्यक्ष रीना कुमारी के निर्देशानुसार वार्ड पार्षद अनीता देवी की उपस्थिति में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया।
मौके पर उपस्थित नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष विरेद्र मंडल ने मोहल्ले वासियों को नए सड़क की शुभकामना दिया। साथ ही कहा कि पीसीसी सड़क बन जाने से मोहल्ले वासियों को आवागमन में सुविधा होगी। पीसीसी सड़क के नहीं रहने से कच्ची सड़कों से आने जाने में परेशानी होती थी। जो अब सड़क पक्का हो जाने के कारण इन परेशानियों से मोहल्ले वासियों को मुक्ति मिल गई है। मंडल ने कहा नगर के पुराने मोहल्ले में पीसीसी सड़क का जीर्णोद्धार एवं नए मोहल्ले में नाली, सड़क, जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन जैसे आधारभूत संरचनाओं पर नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा विशेष बल दिया जा रहा है। मंडल ने नगर पंचायत में विकास की निरंतरता को बनाए रखने के लिए नगर पंचायत जामताड़ा का सराहना किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने सड़क के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर पंचायत जामताड़ा के वर्तमान अध्यक्ष रीना कुमारी की प्रयासों का सराहना किया। मौके पर उत्तम रवानी, रंजीत प्रसाद यादव, सुनील महतो, प्रेम लाल सिंह, सच्चिदानंद यादव, सागर महतो, राजेश ठाकुर सहित मोहल्ले के कई प्रतिष्ठित नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.