Jamtara News:अवैध खनन, खनिज परिवहन तथा अवैध व्यापार की रोकथाम को लेकर डीसी ने की खनन टास्क फोर्स की बैठक
अवैध खनन, खनिज परिवहन तथा अवैध व्यापार की रोकथाम को लेकर डीसी ने की खनन टास्क फोर्स की ब
जामताड़ा।
समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी फ़ैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। डीसी ने कहा कि ईसीएल पाण्डेश्वर क्षेत्र में अवैध खनन के फल स्वरूप बने मुहाने को जल्द से जल्द भरें। अभी तक 53 गढ़े को भरा गया हैं। कहा कि पुलिस का इतना अच्छा सहयोग रहता है फिर भी इस कार्य में इतना विलंब क्यों हो रहा है। साथ ही सम्बन्धित पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि जल्द से जल्द गड्ढा भरने का कार्य करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीसी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। कहा कि अवैध रूप से कोयले का प्रेषण भैंसा गाड़ी, साईकिल, मोटर साईकिल से ना हो संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। एसपी माइन्स चितरा से रेलवे साइडिंग जामताड़ा लाने के लिए योग्य वाहनों का उपयोग, तिरपाल से ढंक कर कोयला का प्रेषण करने, रेडियम युक्त पट्टी साथ ही जीपीएस लगाने का निर्देश महाप्रबंधक एसपी माइन्स चितरा को दिया गया। वही परिवहन पदाधिकारी को रेंडमली सभी गाड़ियों का फिटनेस चेक, रेडियम युक्त पट्टी लगा है की नहीं, गाड़ी का नंबर विजुअल है कि नहीं चेक करने का निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, एसी सुरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, एसडीओ संजय पाण्डेय, ज़िला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, एसडीपीओ नाला, महाप्रबंधक एसपी माइन्स चितरा एवं ईसीएल पाण्डेश्वर क्षेत्र प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.