वीमेंस कॉलेज के पूर्व कर्मी का निधन
आदित्यपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के सेवानिवृत कर्मचारी स्वर्गीय कौशल कुमार सिंह को असमयिक निधन रविवार को संध्या 5 बजे टीएमएच में चिक्तिसा के दौरान हो गया। वह बीते 23 जनवरी से टीएमएच अस्पताल में भर्ती थे।उनकी उम्र 61 वर्ष की थी। उनके द्वारा लंबे समय तक वीमेंस कॉलेज के विभिन्न विभाग में अपना योगदान दिया था। उन्हाेने अपने पीछे अपने पुत्र गौतम कुमार जो कि इंजिनियर है एवं दो पुत्री समेंत भरा पूरा परिवार को छोड गए है।
Comments are closed.