Jamshedpur Today News:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया

जमशेदपुर।

झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.कांग्रेस के वरीय महामंत्री मनोज झा ने अपने संबोधन में कहा है कि गांधी जी के विचार और दर्शन की तरफ दुनिया का झुकाव बढ़ा है. देश में गांधी जी का स्मरण किए बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता. कई आंदोलन और परिवर्तन उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सफल हुए हैं और गांधी जी आज भी हमारी ताकत हैं. आज की पीढ़ी को गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है ताकि जीवन में शांति और स्थिरता रह सके. इसके लिए जरूरी है कि उनके दर्शन को सब लोगों के बीच खासकर युवा वर्ग तक पहुंचाया जाए. बापू ने पूरे विश्व को सत्य और अहिंसा का जो रास्ता दिखाया आज उसपर चलकर ही पूरी दुनिया मे शांति और सद्भाव कायम हो सकता है.कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के वरीय महामंत्री मनोज झा, मुख्य कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी ,राशनिंग विभाग के प्रभारी कैलाश रजक ,शिक्षा विभाग के प्रभारी अमित कुमार दिनेश पोद्दार,राजेश प्रसाद,ऑगस्टीन विल्सन, जयप्रकाश साहू, मुकेश रजक,शहनवाज ,मनिंदर पोबीर दास स्थित थे