जमशेदपुर।
देश के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड ने आस-पास के गांव के ग्रामीणों को डिजिटल साक्षर साक्षर करने की घोषणा की। बुधवार को कंपनी परिसर में झंडोतोलन के बाद यह घोषणा की गयी।
कंपनी प्रबंधन का कहना है कि एक टीम सर्वे में लग चुकी है जल्द ही ग्रामीणों को डिजिटल साक्षर बनाने की शरुआत की जाएगी। जैविक खेती को लेकर भी कंपनी गंभीर है इसको लेकर बहुत जल्द पहल की जाएगी साथ ही साथ ग्रामीणों को कोरोना के बूस्टर डोज़ भी लगवाने की कवायद शुरू कर दी गयी है जो मार्च माह तक पूरी कर ली जाएगी।
घोषणा से पूर्व, मुख्य अतिथि के रूप में आधुनिक पावर के निदेशक, प्रकाश तिवारी ने पदमपुर प्लांट स्थल पर कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के बाद कंपनी के सुरक्षा गार्डों द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया। अपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि प्रकाश तिवारी ने कहा की गांव का विकास ही देश का वास्तविक विकास है।
कंपनी के सीओओ राकेश गुप्ता ने भी गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड प्रबंधन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
Comments are closed.