Bihar News :Madhubani भूमि विवाद के रंजिश में फायरिंग, आधा दर्जन लोग घायल

187

 

अजय धारी सिंह

मधुबनी: घटना राजनगर थाना क्षेत्र के पिलखवार गांव की है पीड़ितों ने बताया कि 5 वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर पूर्व में भी एक आदमी की हत्या हो गई थी. उसके बाद से लगातार 7 परिवार के 60 से 70 लोग विस्थापित होकर इधर-उधर जीवन बिता रहे थे. हाल ही में पीड़ित के परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई. जिसके क्रिया कर्म के लिए लोग पास के ही स्कूल में जुट थे. पीड़ित परिवार की माने तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके घर और जमीन पर कब्जा कर उन्हें मारपीट कर भगा दिया. जिसके बाद से दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वही आज सुबह हथियार से लैस दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करते हुए गोली फायरिंग की और सभी के साथ मारपीट किया. इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए. वहीं गोली लगने से दो लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर राजनगर थाना , पंडौल थाना, नगर थाना के साथ सदर डीएसपी राजीव कुमार भारी संख्या में सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिये. वहीं आक्रोशित लोगो ने राजनगर-मधुबनी पथ को जाम कर दिया और प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए घटना के लिए राजनगर थाना के एसएचओ के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. SHO अमृत शाह ने बताया कि घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनकी चिकित्सा जारी है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More