जमशेदपुर न्यूज : रेड क्रॉस भवन में राष्ट्रीय ध्वज उपायुक्त ने फहराया

188

जमशेदपुर, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति रेड क्रॉस भवन में राष्ट्रीय ध्वज जिला के उपायुक्त द्वारा फहराया गया। जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार ने सलामी गारद से सलामी लेने के पश्चात रेड क्रॉस भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होने सभी को शुभकामना दिया तथा बताया कि जिस तरह से रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम सामुहिक प्रयासों के साथ हर समय तत्पर रहते हुए कठिन कार्यों को बेहतर तरीके से पूरा करता है, ऐसा उदाहरण कहीं अन्य नहीं दिखता। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी में समाज के सभी हिस्सों की ताकत है, रेड क्रॉस, पूर्वी सिंहभुम में कार्य करने और आपसी सहयोग का यह जज्बा हमेशा बना रहे ताकि हर कठिन परिस्थिति में हम सहयोगी की भूमिका में रहे, पूरी दुनिया में रेड क्रॉस के प्रति एक समझ है कि जो बड़े कार्य कहीं से नहीं हो सकता, उन कार्यों को रेड क्रॉस के माध्यम से किया जा सकता है, उसी तरह का उदाहरण रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम है और हमें अपने कार्यों से इस पर खरा रहना है। रेड क्रॉस भवन में उपायुक्त ने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ समय बिताया तथा कोरोना के समय प्लाज्मा डोनेशन तथा एसडीपी डोनेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, रेड क्रॉस में रक्तदान अभियान को मजबूती प्रदान करने वाले रक्तदान समिति के अध्यक्ष समाजसेवी अरुण बांकरेवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उपायुक्त महोदय ने रेड क्रॉस भवन में चिकित्सकों से संवाद करते हुए कहा कि कोविड ने हर व्यक्ति के जीवन में अपना प्रभाव डाला है और इसका प्रभाव मानसिक स्तर पर भी सभी के जीवन में हुआ है, ऐसे में चिकित्सक समुदाय अपने रोगियों को मानसिक रूप से भी सबल करें और इस कठिन घड़ी में व उनकी निराशा को आशा की किरण दें। कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस के अंधापन निवारण अभियान के प्रभारी चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, चिकित्सक डॉ. आर. शर्मा, डॉ. अशोक कपूर, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार पारीक, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री विजय आनन्द मूनका, महासचिव श्री मानव केडिया, समाजसेवी सत्यनारायण अग्रवाल, भरत वसानी, रेड क्रॉस के पेट्रन अशोक मोदी, नरेश मोदी, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, मनोज कुमार बागड़ी, डी के घोष एवं रेड क्रॉस के अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम से पूर्व जिला के मुख्य राष्ट्रीय कार्यक्रम में रेड क्रॉस की एम्बुलेंस एवं फर्स्ट एड टीम रेड क्रॉस कार्यकर्ता राधेश्याम कुमार, प्रमोद कुमार, एजाज अख्तर, कौशिक राय तथा बलविन्दर सिंह के साथ गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में तैनात थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More