Jamshedpur Police Success :मोबाइल चोर गिरोह का पुलिस ने किया उदभेदन, नाबालिक सहित चार गिरफ्तार

181

 

जमशेदपुर।

पूलिस ने साकची बाजार में राहगीरों को चकमा देकर मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह का उदभेदन किया हैं। साकची पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके निशानदेही पर छिनतई किए गए 35 मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस सबंध में  सीसीआर में डीएसपी सह सिटी डीएसपी का प्रभार सम्भाल रहे अनिमेष गुप्ता ने बताया कि सोमवार को साकची बाजार में खरीददारी करने आये हामिद हुसैन अंसारी ने पॉकेट से मोबाइल निकालते एक नाबालिक को अपनी पत्नी स्थानीय लोगों के सहयोग  से पकड़ कर साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस को उक्त किशोर ने पूछताछ में बताया था कि उनके अन्य साथी भी इस कांड में शामिल हैं। उसके बाद एस एस पी के निर्देश पर एक टीम गठन किया गया है। टीम ने मानगो में छापामारी करके  तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया । जिनमें  हरि कुमार महतो, उम्र करीब 34 वर्ष बाबुपुर तीनपहाड थाना- तीनपहाड जि०- साहिबगंज (2) अर्जुन मोनीया उम्र करीब 19 वर्ष बाबुपुर नहानथाना- तीनपहाड़ साहिबगंज (3) अनिल महतो उम्र करीब 20 वर्ष, नया टोला कल्याणी महाराजपुर बाजार थाना- तलमारी जिला-साहिबगंज के शामिल हैं। अनिल महतो नाबालिक के साथ मानगो दाईगुट्‌टू में किराये का मकान लेकर रह रहा था। उनसे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वे लोग 10 दिनों के अंदर साकची बाजार से 35 पीस मोबाइल फोन चोरी कर चूके थे। जिसे पुलिस ने उनके घर से जब्त किया।

साहिबगंज से आकर दे रहा था मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम

गिरोह का भंडाफोड़ करने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सीनियर एसपी द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. इस टीम में पु०अ०नि० परवेज आलम, अभिन्नदन कुमार, प्रदीप यादव, पु०अ०नि० दीपेश कुमार, रोहित कुमार, विनय कुमार, जुगेश सिंह, संतोष सेन, नवीन कुमार, नरेन्द्र बिहारी सिंह को शामिल किया गया था.

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More