Jamtara News :राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से नए मतदाताओं के लिए नामांकन को प्रोत्साहित करना: डीसी

- नाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 5612 नए मतदाताओं हुए शामिल

166

जामताड़ा। प्रतिनिधि
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, एसपी दीपक कुमार सिन्हा एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। मौके पर उपायुक्त ने नए जुड़े हुए मतदाताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महत्वपूर्ण एक्टिविटी है। चुनाव आयोग का मुख्य कार्य निष्पक्ष एवं स्मूथली निर्वाचन कराना है। वहीं उन्होंने उपस्थित कर्मियों को भी कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर आधारभूत तैयारियों को पूर्ण किया जा चुका है। लेकिन आप लोग मानसिक रूप से पंचायत चुनाव को लेकर तैयार रहें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2011 से भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस, यानी 25 जनवरी 1950 को चिह्नित करने के लिए पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से नए मतदाताओं के लिए नामांकन को प्रोत्साहित करना, सुविधा प्रदान करना और अधिकतम नामांकन करना है। देश के मतदाताओं को समर्पित, इस दिन का उपयोग मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने और चुनावी प्रक्रिया में सूचित भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इस वर्ष हमलोग 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं। इस वर्ष का थीम, चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना है।

वहीं इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता प्रतिज्ञा के तहत भारत के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि जो भी नए मतदाता 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी किए हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में जुड़ा है वो अगले चुनाव में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आपका मत ही सरकार का निर्धारण करती है। अपना मतदान सोच समझकर, विचारकर बिना किसी लोभ, लालच एवं दबाव के मतदान करें साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें। वहीं एसी सुरेन्द्र कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी। बताया कि नाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 5612 नए मतदाताओं को सम्मिलित किया गया है जो की एक अच्छी संख्या है। उन्होंने नए मतदाता को शुभकामनाएं देते हुए जाति धर्म, संप्रदाय आदि से ऊपर उठकर अपना मत अवश्य देने का अपील किया। मौके पर उपरोक्त के अलावे डीडीसी अनिलसन लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीसी, डीटीओ अजय कुमार तिर्की, एसडीओ संजय पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रधान मांझी, जिला संख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, सीओ जामताड़ा मनोज कुमार, डीआईओ अभय परासर सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More