Singhbhum Chamber of Commerce and Industry :चैम्बर भवन में जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित
Jamshedpur
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा आज चैम्बर भवन में आज जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आभूषण विक्रेताओं की हो रही समस्याओं और व्यापार में बढ़ोतरी के लिये चर्चा मंथन किया गया।
चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने स्वागत करते हुए जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के व्यापारी एकता का जिक्र करते हुए संगठित रहकर सभी समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि यहां के लोग जो कलकत्ता या अन्य बड़े शहरों में जाकर खरीददारी करते हैं उनको जमशेदपुर से ही खरीददारी हेतु प्रेरित किया जाय ताकि वोकल फॉर लोकल के नारे को सार्थकता प्रदान किया जा सके।
विपिन भाई अडेसरा सहित सभी स्वर्ण व्यवसायियों ने कहा कि अब जमशेदपुर में अच्छे डिजाइन, अच्छी गुणवत्ता एवं उचित दर पर आभूषण उपलब्ध है जो दूसरे बड़े शहरों की अपेक्षा काफी अच्छे एवं किफायती हैं। जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन भाई अडेसरा ने चैम्बर के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि बिष्टुपुर छगनलाल ट्राफिक सिग्नल चौक पर स्थायी रूप से पुलिस चौकी या पुलिसिंग की स्थायी व्यवस्था हो तथा साकची आम बागान के पास पार्किंग की व्यवस्था हो। सभा को जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री कमल सिंहानिया, श्री चेतन अडेसरा आदि स्वर्ण व्यवसायियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चैम्बर के मानद महासचिव श्री मानव केडिया ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य श्री नितेष धूत, उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण श्री मुकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष श्री किशोर गोलछा, सचिव, वित्त एवं कराधान श्री पीयूष चौधरी, सचिव, जनसंपर्क एवं कल्याण श्री भरत मकानी ने भी अपने विचार रखे। सभा में श्री हितेष अडेसरा, श्री इन्दूभूषण डे, श्री मनीष अडेसरा, श्री किरीत अडेसरा, श्री दिनेश बगाड़िया, श्री राजू राणपारा, श्री सुमित जैन, श्री रूपेश राणपारा, श्री संजय कुमार आदि काफी संख्या में स्वण व्यवसायी उपस्थित थे।
Comments are closed.