Jamshedpur News :कमलजित मामले में जमशेदपुर की सभी गूरदुवारा कमेटी लिखे प्रधानमंत्री को पत्रः जमशेदपुरी
jamshedpur
कूवेत में एक हादसे में बुरी तरह से ज़ख़्मी हुए कमलजित का परिवार काफ़ी परेशान है यह बात जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी उनके परिवार से लगातार मिल कर महसूस की है हरविंदर ने कहा की इसमें कोई शक नहीं की कुछ कमेटियों ने परिवार का साथ देने का वादा किया है पर परिवार पूरे तरीक़े से संतुष्ट नहीं दिख रहा उन्होंने कहा की जमशेदपुर की तमाम गुरदुवरा साहिब कमेटी परिवार की इस मुश्किल भरे समय से साथ खड़े हो जाए हर एक कमेटी अपने सतर से प्रधानमंत्री को एक एक ख़त इस मामले में ज़रूर लिखे उन्होंने कहा की इतिहास गवा है जब भी किसी पर भी कोई मुश्किल आइ है चाहे वो किसी भी मझब का क्यों ना हो सिक्ख हमेशा खड़ा हो जाता है पर जब आज अपने समाज में बिपता की घड़ी आइ है तो बाक़ी गुरदुवरा साहिब की कमेटियाँ चुप क्यों है हरविंदर ने सभी से हाथ जोड़ के विनती की है की इस परिवार की मदद करे उन्होंने कहा चुकी परिवार की बात वहाँ के कम्पनी के लोगों से हो रही है पर असल जानकारी कोई भी नहीं दे रहा सब अलग अलग बातें कर के परिवार को गुमराह कर रहे है हरविंदर ने कहा हम सब को आपसी रंजिश छोड़ के परिवार की मदद के लिए सामने आना चाहिए
Comments are closed.