Jamshedpur Today News:संगत ने एक जुट होकर दिया नरेंद्र मोदी को धन्यवाद
27 जनवरी को किताडीह में होगा समापन, रघुवर होंगे समिल्लित।*
*प्रदेश सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड भेज चल रहा धन्यवाद कार्यक्रम*
जमशेदपुर: 25 जनवरी’22: साहिबज़ादों को समर्पित वीर बाल दिवस के तहत आज बिस्टुपुर स्तिथ गुरुद्वारा साहिब में कार्यक्रम संयोजक चंचल भाटिया एवं सह संयोजक सुखविंदर सिंह साब्बि के नेतृत्व में गुरु महाराज जी की हजूरी में अरदास की गई। उपस्तिथ संगत ने चारों साहिबज़ादों की याद में हुई अरदास में भाग लिया साथ ही इस उपराले केलिए माननीय प्रधानमंत्री जी का शुकराना किया। गुरु का प्रसाद भी सभी के बीच बाटा गया एवं पोस्टकार्ड के जरिए आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी ने उपस्तिथ संगत को वीर बाल दिवस के बारे बताया एवं मोदी जी का आभार प्रकट करने केलए संगत का धन्यवाद किया। बंटी ने बताया की 27 जनवरी को किताडीह स्तिथ गौरी भवन में कार्यक्रम का समापन होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास उपस्तिथ होंगे, साथ ही विभिन्न सिख संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं समाज के लोग उपस्तिथ रहेंगे।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिस्टुपुर के प्रकाश सिंह पप्पी, रेशम सिंह, सुरेन्द्रपाल सिंह टीटू, प्रदेश सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी, जिला मंत्री मंजीत सिंह, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, सतबीर सिंह सोमू, सुरेन्द्र सिंह शिंदे, रविंदर सिंह रिंकू, रॉकी सिंह, धर्म सिंह वालिया, संदीप शर्मा बॉबी, गुरजिंदर सिंह पिंटू, विनय खुराना, जसपाल सिंह, दीपक शर्मा, सुखराज सिंह, अंश भाटिया, जसपाल सिंह, मनजोत सिंह, हर्षवीर सिंह, राजदीप सिंह एवं अन्य उपस्तिथ थे।
Comments are closed.