Jamshedpur today news:नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वी जयंती और पराक्रम दिवस के अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने बारहागोड़ा अपने आवासीय कार्यालय में पी पी ई किट वितरण किए
*नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वी जयंती और पराक्रम दिवस के अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने बारहागोड़ा अपने आवासीय कार्यालय में पी पी ई किट वितरण किए*
जमशेदपुर।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वी जयंती और पराक्रम दिवस के अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी अपने आवासीय कार्यालय मैं नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी,
उस अवसर पर तारापद सरोजनी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर दिनेश कुमार षाड़ंगी ने बारहागोड़ा के छ पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन को पी पी ई किट देकर करोना योद्धाओं के रूप में उन्हें सम्मानित किया।
जिनमें सर्वश्री सर लोकश दास, अशोक बैरा, चिनु पांडा, अजय पात्र, दिनेश घोष, सुश्री लवली घोष शामिल थे
डॉ षाड़ंगी ने आजादी के अमृत महोत्सव मैं पराक्रम दिवस पर नई दिल्ली की इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम मूर्ति तथा बाद में ग्रेनाइट मूर्ति प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई और धन्यवाद दिया।
देर से ही सही इस दुरुस्त निर्णय के लिए वर्तमान केंद्र सरकार की इस ऐतिहासिक निर्णय को स्वागत किया गया।
इस मौके पर सर्वश्री ओपन कुमार ओझा, सुमन मंडल विमल दुबे जयंत दास जगदीश राय हुकुम महतो बावला बारिक, बबलू महापात्र उमेश राऊत, श्यामल और बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.