Jamshedpur Today News:झारखंड की स्पेशल एथलीट मोनिका महतो से मिलने टी एम एच पहुंचे पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
*झारखंड की स्पेशल एथलीट मोनिका महतो से मिलने टी एम एच पहुंचे पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
जमशेदपुर ।
झारखंड की स्पेशल एथलीट मोनिका महतो जो की पिछले कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से चल रही हे। मोनिका महतो को जोंडिस होने के बाद उसे टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। दुबई में 2019 स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स की बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत चुकी है।मोनिका की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण इलाज में भी दिक्कत हो रहा है।स्पेशल एथलीट मोनिका महतो जिनको मेंटल रीटाडेंशन की परेशानी है।पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी उनसे मिलने आज टी एम एच पहुंचे। एवं परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मौक पर सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया,इंदरजीत सिंह पूर्णेंदु पात्रा उपस्थित थे
Comments are closed.