Jamshedpur Today News:अगर बच्चे जल्द स्कूल नही गये तो हमारे पास एक कम समझ वाली पीढ़ी होगी:सतनाम
राज्य के सभी स्कूल खोलने की अनुमति दे सरकार;:सतनाम
Jamshedpur
झारखंड में छठी से ऊपर कक्षा के लिए स्कूलों को खोल ऑफलाइन क्लास शुरू करने की मांग को लेकर झारखंड ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि अगर बच्चे जल्द स्कूल नही गए तो हमारे पास एक कम समझ वाली पीड़ी होगी !उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के पास ऑनलाइन डिवाइस नही हैं तो कल्पना कीजिए जो बच्चा दो साल स्कूल ना गया हो वो चार साल पीछे हो जाएगा आम लोगों द्वारा सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करने के साथ 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों के वैक्सीनेशन में प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे है। ऐसे में छठी से ऊपर कक्षा की ऑफलाइन क्लास शुरू की जाए। सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की जिस तरह से कार्यालयों में 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ काम की अनुमति दी गयी है, उसी प्रकार स्कूलों में भी क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर ऑफलाइन क्लास की अनुमति दी जा सकती है।
Comments are closed.