Coaching association of India:प्रतिनिधिमंडल मिला स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से, जल्द खोलवाने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
जमशेदपुर। कोचिंग एसोसियेसन ओफ़ इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य विभाग सह आपदा प्रबंधन , झारखंड सरकार ) से मिला ।प्रतिनिधिमंडल में विनय सिंह ( बिनय आईए एस अकैडमी) सुजीत कुमार झा ( चाणक्य कैरीअर अकादमी ), श्रीमन नारायण त्रिगुण ( श्रीमान क्लासेस )ने कोरोना काल में लगातार दो साल से बंद कोचिंग संस्थान की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया साथ ही चैम्बर ऑफ़ कामर्स के मुकेश मित्तल ने शिक्षण संस्थानों के समर्थन में मंत्री के समक्ष अपनी बातें रखी । मंत्री ने एसोसिएशन की माँगो से सहमति जताते हुए इसे कैबिनेट में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया ।प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि कोचिंगसंस्थान विगत दो वर्ष से लगातार बंद है ।शिक्षकों के सामने जीवनयापन की समस्याएं उत्पन्न हो गयी है साथ ही प्रतियोगी छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है , विद्यार्थी समुदाय अवसाद से ग्रसित हो रहा है ।पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है । प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मंत्री महोदय से अनुरोध किया कि जो छात्र छात्राएँ डबल वैक्सीन लिए हैं उन्हें ही 50% क्षमता के साथ पठन पाठन की अनुमति दी जाए ।
Comments are closed.