Jamshedpur Today News:एमजीएम थानान्तर्गत बेलाजुड़ी पंचायत के मदनाबेड़ा में सांसद बिद्युत बरण महतो जी ने 320 जरूरतमंदों में बांटे कम्बल
जमशेदपुर।
शीतलहरी को देखते हुए झारखण्ड के जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण के मुहिम को और भी तेज कर दिया है । इसी क्रम में आज एमजीएम थानान्तर्गत बेलाजुड़ी पंचायत के मदनाबेड़ा में 320 जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर *सांसद श्री बिद्युत बरण महतो* के साथ पूर्व प्रत्याशी मुचिराम बाउरी,सांसद प्रतिनिधि सानंद प्रधान,महावीर महतो,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह मुंडा,बिरेन महतो,सूरज साह,शशि सिंह सरदार,सुशील महतो,धनंजय सिंह,भीम दास,आशुतोष दास,सनत महतो,चित्त मुखर्जी, सहदेव महतो,मनेश्वर गोड़,रामकृष्ण महतो,कृष्णा कर्मकार,सत्यनारायण महतो,सुबोध महतो,आजाद धीवर,संजय धीवर,रजनी सिंह,लखिचरन सिंह,संजय महती,खोगेन महतो,शंकर ज्योतिषी,आनंद सिंह,अखिल महतो,उपेंद्रनाथ महतो,विभूति महतो,मिथुन प्रजापति,राहुल महतो,के साथ-साथ प्रबुद्ध ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.