Saraikela-kharswa : आदित्यपुर स्वास्थ्य केंद्र को लेकर सुरेश धारी और समरेन्द्र तिवारी ने मुलाकात की सिविल सर्जन से
सरायकेला खरसावां। झारखण्ड के सरायकेला खरसावा जिला के सिविल सर्जन विजय कुमार से जिला 20 सूत्री के सदस्य सुरेश धारी, और कोंग्रेस नेता समरेंद्र तिवारी ने मिलकर आदित्यपूर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र के अव्यवस्था के बारे में जानकारी दी और बताया आदित्यपुर में लगभग दो लाख की आबादी निवास करती है और उनके लिए यही एक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध है, और ऐसी स्थिति में आदित्यपुर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र को और जन उपयोगी बनाने की आवश्यकता है, नेताओं ने सिविल सर्जन महोदय से स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत होने और स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया, कि वह स्वयं स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें ताकि व्यवस्था में अविलंब सुधार किया जा सके इस पर सिविल सर्जन श्री विजय कुमार जी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आदितयपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे जिससे कि जनहित में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में स्वास्थ्य केंद्र प्रभावशाली साबित हो।
Comments are closed.