Jamshedpur Today News:सिक्ख इतिहास की किताबें पढ़े नोजवान तभी गुरद्वारों में आपसी विवाद ख़त्म होगा : हरविंदर
Jamshedpur ।
झारखंड के जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह ने आज के सिक्ख नोजवानो से अपने इतिहास की किताबों को पढ़ने की अपील की है उन्होंने कहा है आज दुःख होता है जब नोजवानो गुरु घर में कम दिखता है आज वाझा सिर्फ़ यही है की गुरु घरों में आपसी विवाद ज़दा देखने को मिलता है जो समाज को ग़लत दिशा की ओर ले जाएगा हरविंदर ने गुरु घर की सेवा में नोजवानो को शामिल होने की अपील की है क्यों की जब एक नोजवान अपना सिक्ख इतिहास गुरबानी पढ़ कर गुरु घर की सेवा करेगा तो विवाद का नोमो निशान ख़त्म हो जाएगा हरविंदर ने कहा की गुरु गोबिंद सिंह जी ने भी कहा है (रहत पेयारी मुझको ,सिक्ख पियारा नाहीं) अर्थात् गुरु साहिब कहते है की जो सिक्ख रहत में रहे वो ही मुझे पियारा है ओर रहत का मतलब ही है गुरु के सिधांतो में चलना बानी पढ़ना सिक्ख इतिहास से जुड़े रहना है इस लिए ज़रूरी है की हमें इतिहास से जुड़ी किताबें रोज़ पढ़ने की आदत डालनी चाहिए उन्होंने कहा की अगर किसी नोजवान सिक्ख भाई को इतिहास की किसी किताबों के बारे जानकारी चाहिए हो तो वो हर वक़्त साथ देने के लिए तेयार है पर पढ़ने का जुनून ज़रूर पेंदा करे जमशेदपुर के हरविंदर ने कोल्हान के सभी गुरदुवरा कमेटियों से अपील भी की है की वो गुरु घर में एक सिक्ख लएब्रेरी ज़रूर बनवाए जिसमें सिक्ख इतिहास की किताबें हो ताकि नोजवान गुरु घर में आ के जहां गुरु का गियान हासिल करता है वही सिक्ख इतिहास से भी रु ब रु हो सके
Comments are closed.