Jamtara News:गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट पर रहे पुलिस पदाधिकारी जनता की सुरक्षा हर हाल में जरूरी: एसपी
जामताड़ा।
गणतंत्र दिवस पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी दीपक कुमार सिन्हा सख्त नजर आए। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय जामताड़ा में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। एसपी ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, एसडीपीओ उपस्थित थे। क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों का निष्पादन, अनुसंधान, फरारी वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया।
मौके पर एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि नॉर्मल क्राइम मीटिंग में जो मुद्दे होते हैं जिसमें जिले से रिलेटेड क्राइम को कैसे प्रिवेंट किया जाना है। जो भी घटनाएं हो गई है उसे कैसे डिटेक्टेड किया जाना है। इस को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही जो भी केसेस पेंडिंग है उसे कैसे इसका जल्दी से निपटारा हो जाए और जो कोर्ट में रिपोर्ट समर्पित की जाती है वह समय पर हो जाए। कहा कि जो केस कोर्ट में चल रहे हैं उसके गवाही के लिए पेंडिंग है और जो ट्रायल हो रहा है उसका मॉनिटरिंग करना, साथ ही जो भी क्रिमिनल जेल से बाहर आ गए हैं उनकी निगरानी रखनी है और उसके विरुद्ध कार्रवाई करनी है।
वहीं उन्होंने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी हुए हैं यह सभी पुलिस पदाधिकारियों को बता दी गई है। उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 26 जनवरी को मनाना है।
Comments are closed.