Jamtara News:ग्रामीण इलाके के लोग इस बात को नहीं जानते कि आखिर उनका अधिकार क्या है: ऐहतेशामुल मिर्जा

179

जामताड़ा।
राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट की ओर से नारायणपुर प्रखंड के पंदनी गांव में गुरूवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एहतेशामुल मिर्जा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम के तहत लोगों को राष्ट्रीय मानवाधिकार को लेकर कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर बताया गया कि लोगों को अपने अधिकार और कर्तव्य की जानकारी होना बहुत जरूरी है। जानकारी के अभाव के कारण लोग अपने हक को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।

मिर्जा ने कहा कि आज हर गांव में मानवाधिकार का पैगाम पहुंच रहा है ताकि लोग अपने अधिकार को समझ सके। आज खासकर ग्रामीण इलाके के लोग इस बात को नहीं जानते कि आखिर उनका अधिकार क्या है। यही कारण है कि वे दूसरे के बहकावे में आकर अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं। छोटे छोटे काम के लिए उन्हें जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक का चक्कर काटना पड़ रहा है। जिसके लिए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को गांव तक आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर गांव, घर एवं इलाके का विकास चाहते हैं तो पूरी तरह से जागरूक होकर एक ईमानदार और अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनने की आवश्यकता है। जो आपके अधिकार एवं विकास के लिए काम करें।

कहा कि एक वार्ड सदस्य में भी काफी ताकत है, उन्हें अपनी ताकत को समझना होगा। इसके लिए जागरूक होना होगा ताकि वह सरकार की योजनाओं को गांव तक ला सके। कहा की वोट में काफी शक्ति है इसे समझना होगा, इसके लिए जागरूक होना होगा, क्योंकि वोटर के हिसाब से ही पंचायत में पैसा आता है। मिर्जा ने इलाके के विकास के लिए अपने अधिकार को एवं मानवाधिकार को समझते हुए अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने की सलाह दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More