Jamshedpur Today News:भाजपा ओबीसी मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक हुई सम्पन्न, प्रदेश के प्रस्ताव को जमशेदपुर महानगर का मिला समर्थन

162

जमशेदपुर। भाजपा ओबीसी मोर्चा जमशेदपुर महानगर की जिला कार्यसमिति बैठक रविवार को बर्मामाइंस स्थित देवस्थान सभागार में मोर्चा के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो, ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष गुँजन यादव, कोल्हान प्रभारी हलदर नारायण शाह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश यादव व अन्य मुख्यरूप से शामिल हुए। बैठक का विधिवत शुभारंभ उपस्थितजनों ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन कर किया।

मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मोर्चा द्वारा किये गए सांगठनिक कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों में पार्टी के कार्यों एवं प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और नीतियों से ओबीसी समाज को उचित सम्मान मिला और समाज सशक्त हुआ है। उन्होंने हेमंत सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण के मामले पर की जा रही टालमटोल पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।

सांसद विद्युत वरण महतो ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हेमंत सरकार की अकर्मण्यता से राज्य के युवाओं का भविष्य अंधकार में है। प्राथमिक स्तर मे लेकर उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त पड़े हुए हैं। राज्य में भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुरूप कार्य योजना बनाने की दिशा में कोई ठोस कार्यवाही न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। अनेक जिला केंद्रों में अभी संख्या के अनुपात विद्यालय व महाविद्यालयों का अभाव है। शिक्षा के प्रति राज्य सरकार की ढुलमुल एवं उपेक्षापूर्ण नीति झारखंड के विकास एवं नवनिर्माण में बाधक बन गई है तथा कोल्हान में सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा की दवनीय स्थिति पर कहा कि स्वास्थ्य संबंधी संरचना हेमंत सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। एक प्राइवेट टीएमएच अस्पताल को छोड़ दिया जाए तो कोई भी ऐसी सरकारी अस्पताल सुदृढ़ नहीं है जो जमशेदपुर वासियों के लिए मील का पत्थर साबित हो पाए। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में एक मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलने के बाद आज तक हेमंत सरकार उस मेडिकल कॉलेज को संचालित नहीं कर पा रहीं है। शहर के नागरिकों के भविष्य के साथ सरकार का यह गैर जिम्मेदाराना रवैया अपराध की भांति है।

मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें सभी मोर्चों पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार ने युवा, महिला, किसान, बुजुर्ग सभी के साथ विश्वासघात किया है। राज्य की गिरती क़ानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और ध्वस्त होती स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हेमंत सरकार ने महिलाओं के लिए कोई नई योजना तो प्रारंभ नहीं कि बल्कि पूर्व की रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में महिलाओं के नाम एक रुपये में रजिस्ट्री योजना और किसानों के सशक्तिकरण हेतु मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को बंद कर महिला और किसान विरोधी होने का प्रमाण दिया है। वहीं, उन्होंने कहा कि विधवा एवं दिव्यांग पेंशन नहीं मिलना, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनना, केंद्र द्वारा संपोषित सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों को सुचारू रूप से क्रियान्वित नहीं करना इस सरकार के गांव, गरीब, पीड़ित वंचित, पिछड़ा, दलित, आदिवासी के प्रति उदासीनता को उजागर करता है।

भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने ओबीसी मोर्चा के जिला स्तर पर किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ओबीसी मोर्चा अपने समाज को और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करें। कहा कि स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति को स्पष्टता से परिभाषित नहीं करना हेमंत सरकार के विभेदकारी नीतियों का परिणाम है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारी चयन आयोग एवं राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा में वयाप्त भ्रष्टाचार तथा झारखंड की स्थानीय भाषाओं भोजपुरी, मगही मैथिली अंगिका एवं अन्य के प्रति सरकार के दुराग्रह स्पष्ट परिलक्षित होती है। यह सरकार झारखंड के समरस समाज में विद्वेष का बीज बोना चाहती है। यह क्षेत्रीय तुष्टिकरण के माध्यम से वोट बैंक का फसल उपजाने की साजिश है। आज झारखंड सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग को उद्योग के रूप में चला रही है।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन जिला महामंत्री राजकुमार साह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री महेंद्र प्रसाद ने किया।

इस दौरान पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुधीर यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव जी, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश कुमार, पूर्व जिला महामंत्री एवं जिला सदस्यता प्रभारी खेमलाल चौधरी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, मोर्चा के सोशल मीडिया प्रदेश के प्रभारी सोनू ठाकुर, प्रदेश के प्रशिक्षण प्रभारी सुमित शर्मा, मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद मालाकार, राजेश सोनकर जी, रीता शर्मा, बंटी गुप्ता, सागर राय, संजय शर्मा, रमेश प्रसाद, बंटी अग्रवाल, रंजीत गुप्ता, राजकमल यादव, ओम पोद्दार, बृजेश सोनकर, विकास दास, रवि गोराई, जिला पदाधिकारी मिथिलेश साहू, मधुमाला, सरस्वती साहू, मीरा शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More