Jamshedpur Today News:सिखों के बलिदान का हुआ सम्मान – बंटी

151

 

*सिखों के बलिदान का हुआ सम्मान – बंटी*

सिख समाज ने मोदी जी का आभार व्यक्त किया।

जमशेदपुर :  समाज एवं देश हित में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिख धर्म के दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी एवं उनके साहिबज़ादों की कुर्बानी को नमन करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने के निर्णय का जमशेदपुर की सिख समाज ने स्वागत किया।

आज साकची स्तिथ जिला मुख्यालय में प्रदेश सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी के नेतृत्व में एक सभा सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न मंडलो के सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए। सभी ने एक स्वर में मोदी जी के द्वारा छोटे साहिबज़ादों की शहादत को स्मरण करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने के निर्णय की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया। बैठक में कुछ प्रमुख निर्णय लिए गए।

1) जमशेदपुर के सभी गुरुद्वारों से संपर्क कर समाज के लोगों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पोस्टकार्ड भेज आभार व्यक्त किया जाएगा।
2) चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर लगा कर धन्यवाद किया जाएगा।
3) छोटे साहिबज़ादों की याद में बड़ा समागम करने का प्रस्ताव पारित किया गया परंतु वर्तमान में कोविद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम को बाद में करने का निर्णय लिया गया।

प्रदेश संयोजक कुलवंत सिंह बंटी ने संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे राज्य भर में चल रहे हैं जिसमे प्रमुख रूप से रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो एवं रामगढ़ शामिल हैं।

जिला संयोजक योगेश मल्होत्रा ने मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए उनके द्वारा सिख संगत केलिए किए गए कार्यो की प्रशंशा की। साथ ही कहा की करतारपुर कॉरिडोर खुलवा कर मोदी ने सिख समाज को गुरु दर्शन करने का राह प्रशस्त किया जो अतुल्य हैं।

बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर जिला संयोजक योगेश मल्होत्रा, भाजपा जिला मंत्री मंजीत सिंह, पूर्व युवा मोर्चा अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा, घाघीडीह मंडल अध्य्क्ष संदीप शर्मा बॉबी, रविंदर सिंह रिंकू, चंचल भाटिया, सुरिंदर सिंह शिंदे, बलबीर सिंह बबलू, विनय खुराना, रॉकी सिंह, धरम सिंह वालिया, तरविंदर सिंह भाटिया, युवराज सिंह सुखविंदर सिंह साब्बी, नवजोत सिंह सोहल, रंजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह पिंटू, जगजीत सिंह, पुपिंदर सिंह, नवजोत सिंह, मंजीत सिंह एवं अन्य उपस्तिथ थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More