जामताड़ा।
जामताड़ा जिला में लगातार कोविड-19 संक्रमण का मामला जिस रफ्तार से बढ़ा उसी अनुपात में अब मरीज स्वस्थ होने लगे हैं। पूर्व के संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ्य भी हो रहे हैं। शनिवार को कोरोना जांच में पूर्व के संक्रमित 71 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल उदलबनी से डिस्चार्ज किया गया है। जबकि 19 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिसे आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या घटकर 271 हो गया है।
यह जिला के लिए राहत की बात यह है कि पूर्व के संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहें हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात यह है कि पिछले 3-4 दिनों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। …
Comments are closed.